SUPER 20 NDA

मनसा डिफैंस अकाडमी (विशाखापटनम) भारत की सर्वोत्तम डिफैंस अकाडमी है ! भारत में युवाओं के देश प्रेम व सेना के प्रति लगाव को देखते हुए वंचितों, कर्मठों, हुनर रखने वाले लड़कों के लिए हमने सुपर 20 सेवा पूर्णतया मुफ्त रखी है ताकि युवाओं को देश से, गरीबी से, भारत की शिक्षा प्रणाली से कोई शिकायत ना हो ! जो 10/12 वीं PASS/APPEARING लड़के NDA के लिए कठोर तैयारी करना चाहते हैं उनका स्वागत है !
प्रक्रिया : -
1. www.manasajobs.com पर जाकर online आवेदन करें !
2. केवल पंजीकृत विद्यार्थीयों की 26 June 2022 को मनसा डिफैंस अकाडमी विशाखापटनम में लिखित परीक्षा होगी ! परीक्षा निशुल्क है ! इस प्रक्रिया में करीब दो दिन लग सकते हैं इसलिये अभ्यर्थियों को उनके रहने का इन्तजाम खुद करना होगा !
3. परीक्षा 12वी कक्षा पर आधारित होगी !
4. केवल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का फिजिकल फिटनेस टैस्ट होगा !
5. फिजिकल पास होने के बाद सेना के डाक्टर द्वारा मैडिकल टैस्ट होगा !
6. जो विद्यार्थी लिखित परीक्षा, फिजिकल व मैडिकल टैस्ट में योग्य पाये जायेंगे उनका suitability interview होगा !
7. चयन प्रक्रिया में अकाडमी शासन द्वारा दिया गया परिणाम ही अन्तिम होगा !
8. सभी प्रक्रियाओं में योग्य पाये जाने पर उतीर्ण विद्यार्थीयों को प्रवेश की तारीख बताई जायेगी !
9. सुपर 20 में प्रवेश के बाद विद्यार्थीयों की ट्रेनिंग, पढ़ाई, खाना, आवास, SSB कोचिंग, किताबें वर्दी Gym and swimming इत्यादि मनसा डिफैंस अकाडमी द्वारा निशुल्क दिया जायेगा !
10. अनुशासन को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थींयों को पंजीकरण के समय Rs.5000/- (caution deposit) जमा करना है जो Refundable है !
11. ट्रैनिंग की अवधि सेना में चयन या एक academic session ( जो भी पहले हो ) तक है !
12. उम्र 16 से 18 साल, भारत का नागरिक होना चाहिए !
13. ये सेवा केवल लड़कों के लिए है, लड़कियां आवेदन ना करें !
14. ट्रेनिंग में सरकारी कलैंडर के अनुसार छुट्टियों का प्रावधान है !
15. अधिक जानकारी हेतु 77997 99224